The PM Cares Fund was formed to help raise funds through the war against the Corona virus. Ever since the PM Care Fund has been formed, many kinds of questions are also being raised about it. Meanwhile, Congress General Secretary Priyanka Gandhi has attacked the PM Modi government after the matter of depositing Rs 100-100 in the PM Cares Fund in Uttar Pradesh. He has demanded an audit of PM Cares Fund.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद के माध्यम से फंड जुटाने के लिए पीएम केयर्स फंड का गठन किया गया। जब से पीएम केयर फंड बना है, तब से इसे लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में पीएम केयर्स फंड के लिए अधिकारियों को टारगेट देने के मामला सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पीएम केयर्स फंड का ऑडिट कराने की मांग की है.
#PriyankaGandhi #PMCaresFund #PMNarendraModi